फर्जी वोट डालने आए BJP नेता को सपाईयों ने किया पुलिस के हवाले, जमकर हुआ हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 08:06 PM (IST)

नोएडाः उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। वहीं भारतीय जनता पार्टी नेता को फर्जी वोट देते पकड़ा गया। दरअसल चुनाव के दौरान भाजपा के नोएडा दादरी नगर पालिका के मनोनीत सभासद को फर्जी मतदान करते हुए समाजवादी पार्टी के एजेंटों ने पकड़ लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

बता दें कि इसको लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच काफी तनातनी हुई। सपा के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी विधान परिषद चुनाव में पार्टी की तरफ से एजेंट थे तथा उनके साथ जगबीर नंबरदार भी एजेंट थे। इस दौरान मनोनीत सभासद दीपक भाटी के नाम की एक पर्ची लेकर वोट डालने आए लेकिन इस दौरान सपा के दोनों एजेंटों ने मनोनीत सभासद को पहचान लिया और वोट डालने से रोक दिया। इस दौरान काफी हंगामा हुआ लेकिन सपा एजेंटों ने फर्जी मतदान नहीं करने दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static