जौनपुर में BJP मंडल अध्यक्ष की दबंगई, पुलिस जीप से खींचकर राजस्वकर्मी को पीटा; वीडियो वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 09:44 PM (IST)

Jaunpur News: जनपद में BJP मंडल अध्यक्ष सजीव शुक्ला की दबंगई का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सरकारी राजस्वकर्मी को पुलिस की गाड़ी से खींचकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में गुस्सा है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। मामला बदलापुर तहसील के नेवादा मुरीदपुर गांव का है, जहां ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते पर खड़ंजा डलवाया जा रहा था। इस पर गांव के कुछ लोग आपत्ति जता रहे थे। स्थिति को देखते हुए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। पैमाइश के बाद जब टीम लौट रही थी, तभी बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सजीव शुक्ला ने पुलिस जीप को रास्ते में रोक लिया।
महिला कांस्टेबल ने खुद रिकॉर्ड किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि सजीव शुक्ला राजस्वकर्मी को गाड़ी से खींचने की कोशिश कर रहे हैं, और उसके साथ गाली-गलौच और थप्पड़बाजी कर रहे हैं। मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में वह यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं: "सर जी गाड़ी चलाइए, चलिए ना… ये क्या तरीका है!"
पुलिस की मौजूदगी में खुलेआम गुंडई
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद मंडल अध्यक्ष ने कानून को खुलेआम चुनौती दी। पुलिस किसी तरह राजस्वकर्मी को बचाकर थाने ले गई। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेताओं की दबंगई और पुलिस की लाचारगी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय नागरिकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि "सुशासन का दावा करने वाली सरकार के कार्यकर्ता ही अब कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।" लोगों ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने और पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।
पुलिस बोली – जांच जारी, कार्रवाई होगी
जौनपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि वीडियो की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, आरोपी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।