बीजेपी विधायक ने CM योगी को दी गाली, ऑडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 07:36 PM (IST)

देवरिया: यूपी सरकार के कामकाज से नाराज बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली दी है। जिनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में बरहज से विधायक मुख्यमंत्री को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं।

दरअसल विजय तिवारी नाम के युवक ने रास्ते के विवाद को लेकर विधायक को फोन किया था। युवक विधायक से फोन पर कहता है कि हमारा रास्ता रुका हुआ है। युवक के कंप्लेन पर विधायक ने कहा मैं क्या करूं रास्ता रुका है। युवक फिर कहता है कि आप समस्या सुन सकते हैं न। तब विधायक कहते हैं कि क्या करूं समस्या सुनकर, @@ड़ तो मरा रहा है  ब@@@द जोगिया, सुनता है किसका? 

युवक: आदेश आया हुआ है लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है?
विधायक-कहां से आया हुआ है?
युवक: डीएम-एसडीएम का आदेश आया हुआ है।
विधायक-उन्हीं से जाकर पूछो फिर।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static