पुराने फर्जी अंकपत्र मामले में बीजेपी MLA खब्बू तिवारी को 5 साल की सजा, HC में देंगे फैसले को चुनौती
punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 06:02 PM (IST)

अयोध्या: अयोध्या के गोसाईगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी को MP-MLA कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने पुराने फर्जी अंकपत्र के मामले में खब्बू तिवारी क सजा सुनाई है। फैसले के खिलाफ खब्बू तिवारी हाईकोर्ट जाएंगे।
बता दें कि साकेत महाविद्यालय अयोध्या में महामंत्री रहते हुए खब्बू तिवारी पर फर्जी अंकपत्र लगाकर प्रवेश लेने का आरोप था। खब्बू तिवारी के साथ फूलचंद यादव और केडी तिवारी को भी 5 साल की सजा सुनाई गई है।