''मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री पर लगे रोक'', BJP की इस विधायक ने की बड़ी मांग
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 12:40 PM (IST)

बलिया : यूपी बजट में बलिया को मेडिकल कॉलेज का तोफा मिलने के बाद बलिया की फायर ब्रांड बीजेपी की महिला विधायक केतकी सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों की एंट्री पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग विंग, अलग बिल्डिंग बना दिया जाय ताकि हिन्दू सुरक्षित रह सकें।
बलिया क़ो मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति दिलाने के बाद पहली बार बलिया आई बांसडीह विधानसभा से फायर ब्रांड महिला विधायक ने कहा मुसलमानों को होली, रामनौमी, दुर्गा पूजा से दिक्कत होती है। हम लोगों के साथ इलाज कराने में भी हो सकता है उनको दिक्कत हो। मैं महाराज जी से मांग करती हूं कि अगर मुस्लिमों को हमारे साथ इलाज कराने में दिक्कत है तो उनके लिए एक अलग बील्डिंग और एक अलग विंग बना दिया जाय ताकि वह वहां जाकर अपना इलाज करा सकें।