BJP विधायक के बेटे की सिंगापुर में अचानक मौत; शोक में डूबा पूरा परिवार

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 03:35 PM (IST)

Varanasi News: यूपी के वाराणसी जिले के अजगरा विधानसभा से बीजेपी के विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल की सिंगापुर में मौत हो गई। इस बात की जानकारी के बाद परिजन सदमे में आ गए। बेटे के निधन की सूचना मिलते ही त्रिभुवन राम और उनकी पत्नी स्नेहलता समेत पूरा परिवार सिंगापुर के लिए रवाना हो गया।

परिवार में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, त्रिभुवन राम के बेटे रोमिल सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहते थे। वे दिल्ली से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगापुर में बस गए थे। वहां उन्होंने एक स्थानीय युवती रेचल से शादी की थी। रोमिल की मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो सका है। पूरा परिवार इस हादसे से अत्यधिक दुखी और परेशान है।

एक पल में खत्म हो गई सारी खुशियां 
विधायक त्रिभुवन राम के भाई सुमंत राम ने इस हादसे की जानकारी मीडिया से साझा की। उन्होंने बताया कि त्रिभुवन राम के दो बेटे थे, रजत और रोमिल। रोमिल की मौत की खबर सिंगापुर से मिली और इसने परिवार में गहरा शोक फैला दिया। सुमंत राम ने यह भी बताया कि रोमिल ने सिंगापुर में ही अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी और वहां के नागरिकता प्राप्त की थी। रोमिल की शादी सिंगापुर की रहने वाली युवती रेचल से हुई थी। रोमिल के निधन से पूरे परिवार की खुशियां एक पल में समाप्त हो गईं। त्रिभुवन राम ने परिवार की मदद के लिए प्रशासन से भी मदद की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static