पहले CM योगी के सामने तनातनी, अब भाई-भाई बनकर डैमेज कंट्रोल... बीजेपी विधायक और मंत्री के बीच मनमुटाव खत्म

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 04:44 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कुछ दिन पहले वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी विराजमान थे और दो भाजपा के बड़े नेताओं के बीच तना-तनी देखने को मिला था। अब दोनों नेता चाय की दुकान पर साथ बैठकर ‘मैत्री मिलन’ करते नजर आए और सफाई दी कि उनके बीच कोई मनमुटाव नहीं है।

पूरा विवाद समझिए...
आपको बता दें कि पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ था जब काशी में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान नीलकंठ तिवारी ने मंत्री रविंद्र जायसवाल को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान देने की कोशिश की। लेकिन मंत्री ने उनका हाथ रोकते हुए वही अंगवस्त्र नीलकंठ तिवारी के गले में डाल दिया।  इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को अंगवस्त्र पहनाने की कोशिश की और यह दृश्य मंच पर मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी को असहज कर गया था।

चार दिन बाद चाय पर सुलह
सीएम के सामने खुले मंच पर ऐसे मतभेद को लेकर सियासी चर्चा होने शुरू गई थी। इस घटना के चार दिन बाद दोनों नेता वाराणसी के लहुराबीर इलाके में एक चाय की दुकान पर मिले. चाय की चुस्कियों के बीच उन्होंने मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई और कहा कि विपक्षियों को एक संदेश दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। भाजपा में सब चंगा है।

'डैमेज कंट्रोल नहीं बल्कि वर्षों पुराना रिश्ता'
वीडियो में छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुऐ डॉ. नीलकंठ तिवारी कहा कि  यह कोई डैमेज कंट्रोल नहीं बल्कि वर्षों पुराना रिश्ता ह।  वहीं मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और विपक्ष ने जानबूझकर वीडियो को फास्ट फारवर्ड कर गलत मैसेज फैलाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static