UP Politics: ''आजमगढ़ आने की गलती...'' अखिलेश और चाचा शिवपाल को BJP सांसद निरहुआ का चैलेंज

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 03:01 PM (IST)

UP Politics: देश में होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है। इसी बीच आजमगढ़ से बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल यादव को चुनौती दिया है। उन्होंने कहा है कि उन लोगों आजमगढ़ की जनता ने नकार दिया है, अगर फिर से इधर आने की गलती करेंगे तो उनको यहां के लोग हकीकत दिखा देंगे। 

बीते दिनों यूपी के सियासी गलियारों में यह चर्चा थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की सीट से चाचा शिवपाल यादव के चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। जिसके बाद  बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि "हमारे जो चाचा शिवपाल यादव जी..अखिलेश भइया हैं... महेंद्र भइया हैं.. धर्मेंद्र भइया हैं, इन सब लोगों को एक ही चीज़ बताना चाहता हूं कि आजमगढ़ ने आप लोगों को नकार दिया है और अब अगर आप यहां आने की गलती करेंगे तो उसका परिणाम भी आजमगढ़ आपको दिखा देगा, उसका कारण ये है कि आजमगढ़ ने आपको पांच साल का मौका दिया है चार साल तक आप एक काम नहीं कर पाए तो यहां के लोगों ने एक साल के लिए निरहुआ को मौका दिया और हमने एक साल में हमने 50 साल का काम लाकर दिखा दिया" 

आजमगढ को नंबर वन बनाना है
निरहुआ ने कहा कि "मैं सपा को बताना चाहता हूं कि सिर्फ एक साल नहीं, अगले 25 साल यानी पूरे अमृतकाल में वो आजमगढ़ में रहकर जैसे पीएम मोदी देश को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया हैं, जैसे सीएम योगी यूपी को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया हैं, उसी तरह निरहुआ ने आजमगढ़ को नंबर वन बनाने का संकल्प लिया है और मैं इस संकल्प को पूरा करके दिखाऊंगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static