BJP सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने किसान बिल को लेकर दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 11:20 AM (IST)

जौनपुर: भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि किसान बिल वापस नहीं होगा। सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार है। ये बिल किसानों के लाभ के लिए है। पीएम मोदी ने हमेशा देश की जनता के लिए काम किया है।
जानकारी मुताबिक गोरखपुर से भाजपा सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन इन दिनों अपने गृह जनपद जौनपुर में हैं। शुक्रवार को उनके पिता की पहली पुण्यतिथि है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान बिल को सरकार वापस नहीं लेगी। किसानों को चाहिए कि वो अपना आंदोलन खत्म कर दें। सरकार उनसे बात करने के लिए तैयार है। ये बिल किसानों के हित में है। किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस समेत दूसरे दल राजनीति कर रहे हैं।
बता दें कि रवि किशन ने लव जिहाद कानून पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने दो टूक कहा कि नाम बदलकर किसी की भावनाओं से खेलना ठीक नहीं। अगर आप सलमान हैं तो सलमान बनकर ही किसी लड़की से प्यार करिए, सचिन बनकर नहीं। क्योंकि ऐसे लोगों को योगी सरकार माफ नहीं करेगी।