BJP-MP सुब्रत पाठक के बड़े भाई की डेंगू से मौत, लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

punjabkesari.in Saturday, Nov 06, 2021 - 04:48 PM (IST)

कन्नौज: उत्तर प्रदेश में कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बड़े भाई प्रसून पाठक का शनिवार को डेंगू से निधन हो गया। सांसद सुब्रत पाठक ने खुद भाई के निधन की खबर सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने बताया कि बड़े भाई प्रसून पाठक का इलाज मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में चल रहा था। वह पिछले दिनों डेंगू बुखार से पीड़ित हो गए थे।

PunjabKesari
बता दें कि इत्र व्यवसायी प्रसून पाठक भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के ताऊ राकेश पाठक के बेटे थे। वह बहुत मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन की खबर से इत्र व्यवसायियों और भाजपा परिवार व इलाकाई लोगों में शोक की लहर है। घर पर अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। मेहंदी घाट पर प्रसून पाठक का अंतिम संस्कार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static