UP Election First Phase: शामली में भिड़े BJP-RLD कार्यकर्ता, फर्जी वोट डालने को लेकर विवाद

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 03:14 PM (IST)

शामली: यूपी में 11 जिलों के 58 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। वहीं, कई बुथों पर अव्यस्था होने की खबर सामने आई तो शामली में बीजेपी और आरएलडी कार्यकर्ताओं में झड़प भी देखने को मिला। त्याशी प्रसन्न चौधरी के समर्थक और बीजेपी समर्थकों में जमकर मारपीट हुई है। यह घटना हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज में हुआ। 

बता दें कि यूपी के अलीगढ़ जिले के खुराना गांव में सुबह 7:00 बजे से अब तक सिर्फ 1 वोट पड़ा है। ग्रामीणों के वोट डालने के लिए न आने से मतदान केंद्र पर सन्‍नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण विकास कार्यों की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। मतदान केंद्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार ने यह जानकारी दी है। बता दें कि यूपी में पहले चरण का मतदान आज 11 जिलों के 58 सीटों पर किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static