सदन में भी कही हावी न हो भाजपा की अंदरूनी लड़ाई, मानसून सत्र से पहले मायावती ने कसा BJP पर तंज

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 02:25 PM (IST)

Mayawati News: उत्तर प्रदेश में कल यानी सोमवार से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भाजपा में चल रही सियासी रार को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा में जारी घमासान व इनकी अंदरूनी लड़ाई मानसून सत्र पर हावी नहीं होनी चाहिए।

 


भाजपा की अंदरूनी लड़ाई सदन में हावी न होः मायावती  
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर जारी अपने बयान में कहा कि ''यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल सोमवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। हालांकि यह सत्र भी संक्षिप्त ही होगा, किन्तु भाजपा में जारी घमासान व इनकी अंदरूनी लड़ाई अगर सदन में भी हावी न होकर जन व प्रदेशहित में कार्यों का निर्वहन हो तो बेहतर होगा।''

 


मायावती ने की इन मुद्दों पर बात
विधानमंडल का सत्र शुरू होने से पहले मायावती ने बाढ़, अतिक्रमण, बढ़ती महंगाई और लचर कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार की घेराबंदी की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ''यूपी में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है, जिनके प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिन्तनीय। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाय सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व बिगड़ी कानून-व्यवस्था से त्रस्त लोगों के जीवन सुधार पर ध्यान दे।''

कल शुरू होगा मानसून सत्र
29 जुलाई को विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। इस सत्र में योगी सरकार 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। बजट पेश करने के लिए वित्त विभाग ने तैयारी कर ली है। बजट में प्रदेश सरकार प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारियों के लिए धनराशि का आवंटन करेगी। यह सत्र 29 जुलाई से शुरू होगा और 2 अगस्त तक चलेगा। पहले दिन औपचारिक कार्य, अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद सदन में दो अगस्त तक चर्चाएं और विधाई कार्य होंगे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static