'मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत तय', अयोध्या दौरे के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान
punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 04:51 PM (IST)
अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में रविवार सुबह यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक होटल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। उन्होंने अयोध्या के प्रतिष्ठित हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ लोगों के हित के लिए कामना भी की।
अपने अयोध्या दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव घोषित होंगे। भाजपा की विजय सुनिश्चित है। बता दें कि ब्रजेश पाठक को यहां सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी। लेकिन, कुछ अनिवार्य कारणों के चलते उसे स्थगित कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिले ये निर्देश
बता दें कि अयोध्या एयरपोर्ट पर ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को महाकुंभ 2025, मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेला से संबंधित निर्देश दे दिए थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महाकुंभ से लौटने वाले दर्शनार्थियों के साथ मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेला में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
समर्थकों ने किया डिप्टी सीएम का स्वागत
अयोध्या एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के करीबी करुणाकर पांडेय ने समर्थकों के साथ डिप्टी सीएम का स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने भाजपा नेता करुणाकर को मिल्कीपुर उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटने की जिम्मेदारी सौंपी। एयरपोर्ट पर मौजूद सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि अयोध्या में आने वाले समय में होने वाले मेलों के लिए उपमुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए हैं, इनका पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।