बड़ी मुश्किल से तय हुई थी ''गर्लफ्रेंड'' से शादी, सगाई टूटी तो फांसी पर झूला युवक, वीडियो बना कर कहा - मेरे दोस्त मेरी हालत के जिम्मेदार...
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 05:44 PM (IST)

मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सिविल लाइंस इलाके में कथित रूप से अपनी सगाई टूटने से क्षुब्ध 19 वर्षीय एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित मदीना कॉलोनी में रहने वाले अनस नामक युवक ने बुधवार को एक पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
'मेरे दोस्त मेरी हालत के जिम्मेदार'
पुलिस के मुताबिक उसकी सगाई एक सप्ताह पहले ही हुई थी और वह कथित रूप से सगाई टूटने से काफी परेशान था। सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था। जिसमें उसने अपने तीन दोस्तों का नाम लेते हुए आरोप लगाया था कि उसकी हालत के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।