BJP ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत, केशव मौर्य को मिली ये जिम्मेदारी

punjabkesari.in Saturday, Jul 06, 2019 - 03:20 PM (IST)

कानपुरः भाजपा पार्टी को और मजबूत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी में सदस्यता अभियान की शुरुवात की है। प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने की कमान केशव प्रसाद मौर्य को सौंपी गई है।

मीडिया से बातचीत करते हुये मौर्या ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सदस्यता अभियान को शुरू किया है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने भाजपा से जुड़ने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया। जिसपर फोन लगाते ही वो सदस्य बन जाएगा।

इटावा में भाजपा नेता राम शंकर के गुर्गो द्धारा टोल प्लाज़ा कर्मियों से मारपीट और फायरिंग की घटना पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुये मौर्या ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन जब उनसे सवाल किया गया कि अगर बात सही साबित हुई तो पार्टी उनपर क्या कार्रवाई करेगी, इस सवाल पर मौर्या चुप्पी साध गए।

आम बजट में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाने पर मौर्या ने कहा कि किसी चीज का दाम बढ़े या घटे उसका लक्ष्य होता है कि देश का विकास हो सके। देश के विकास के लिए जो जरुरी है। उसको ध्यान में रखकर कल के बजट का पूरा देश स्वागत कर रहा है। इस बजट से देश का विकास होगा।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static