मिर्जापुर पहुंचे BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, बोले- अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव हो सकता है संपन्न
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 04:27 PM (IST)

मिर्जापुर (बृजलाल मौर्य): भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) विंध्याचल धाम के मां विंध्यवासिनी (Maa Vindhyavasini) का दर्शन पूजन करने पहुंचे है। वहीं, मीडिया पत्रकारों से बातचीत करते समय समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जो अपराधी माफिया हैं वह सपा के समय के संरक्षण के दिए हुए पाप है। साथ ही उन्होंने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि, हमारी पूरी तैयारी थी, लेकिन सपा के चलते मामला कोर्ट में चला गया था। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न हो सकता है।
बता दें कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हुए हैं। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह के गांव पहुंचकर उनके मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद रात्रि में अष्टभुजा गेस्ट हाउस में विश्राम किया। शुक्रवार की सुबह विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। साथ ही निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर का अवलोकन किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बरौंधा कचार पहुंचे उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा उमेश पाल हत्या कांड को लेकर कहा कि अपराधी माफिया सपा के कार्यकाल के पाप हैं। BJP में माफिया को संरक्षण नहीं दिया जाता।
अपराध करने वालों के खिलाफ हो रही है सख्त कार्रवाईः भूपेंद्र सिंह चौधरी
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार माफिया अपराधियों के खिलाफ कानून का राज स्थापित करने के लिए संकल्पित है। इनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के अपराध करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जा रही हैं। कानून का राज स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के संकल्प के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र में जो भी कहा है उसको पूरा करने का काम किया जा रहा है।
निकाय चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने का नहीं है चुनावः भूपेंद्र सिंह चौधरी
BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने का चुनाव नहीं है। पार्टी के कार्यकर्ताओं के मेहनत और कार्यो के बदौलत बेहतर प्रदर्शन करेगी। पार्टी का काम नगर निकाय क्षेत्रों में हो रहा है। नगर निकाय का चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी दिसंबर में ही थी मगर समाजवादी पार्टी के चलते मामला कोर्ट में चला गया आयोग की रिपोर्ट के बाद अब लग रहा है अप्रैल के आखिरी सप्ताह में चुनाव संपन्न कराया जा सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

अमेरिका पर भड़की किम जोंग उन की बहन, बताया ‘‘गैंगस्टर जैसा'''' पाखंडी