ना प्रदेश अध्यक्ष का करीबी, ना पूर्व जिला अध्यक्ष... डिप्टी CM मौर्य के बंगले में घुसा फ्रॉड, फिर जो हुआ.... दिल्ली BJP का प्रतिनिधि बताकर ली एंट्री, आखिर कौन है ये.....

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:44 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सरकारी आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का प्रतिनिधि बनकर आए एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दशरथ पाल के रूप में हुई है, जो गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी पुलिस थाने के तहत होड़ी बछेड़ा गांव का रहने वाला है। 

पुलिस ने बताया कि उसने सचदेवा का प्रतिनिधि होने का दावा किया तथा वह कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बातचीत के दौरान मौर्य की टीम को शक हुआ और उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो पता चला कि वह किसी भी तरह से दिल्ली भाजपा अध्यक्ष से जुड़ा नहीं था। मौर्य ने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को उसे हिरासत में लेने का निर्देश दिया और उसे पुलिस को सौंप दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि पाल ने कथित तौर पर नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ और लखनऊ में धोखाधड़ी की थी। 

मौर्य ने इस घटना के बारे में सचदेवा को भी सूचित किया और कहा कि सरकार की छवि खराब करने या जनता को गुमराह करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौर्य ने कहा, "जो लोग सरकार या संगठन की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, या लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाएगा।" उन्होंने दोहराया कि सुशासन, पारदर्शिता और कानून व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं बनी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static