चार बार की तरह 2024 भी फतह करेगी भाजपा: भूपेंद्र चौधरी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 10:40 AM (IST)

आजमगढ़: जिस प्रकार से वर्ष 2014, 2017, 2019 व 2022 का चुनाव जीते थे। उसी तरह से 2024 का भी चुनाव बीजेपी जीतेगी। बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी का कमिटमेंट है और उसी के आधार पर वह आगे चल रही है। उक्त बातें मंगलवार को काशी व गोरखपुर क्षेत्र की संगठनात्मक बैठक में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने नगर के एक होटल में मीडिया से वार्ता के दौरान कही।

PunjabKesari

समाजवादी पार्टी लगातार चार चुनाव हार चुकी
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार चार चुनाव हार चुकी है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने 400 सीटें जीतने का दावा किया था। क्या परिणाम निकला। उनकी 2012 से 2017 तक की सरकार अराजकता की भेंट चढ़ गई थी। गुंडा माफिया हावी थे। पिछले छह सालों से उत्तर प्रदेश में न्यूनतम अपराध है। इसीलिए भारी संख्या में लोग यहां निवेश करने के लिए लालायित हैं। सरकार यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार अपने प्रदेश में ही दिलाने के लिए प्रयास कर रही है।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया था, इसी को लेकर बढ़ रहे हैं आगे
अभी कुछ दिन पहले ही भोपाल में प्रधानमंत्री ने अपना बूथ सबसे मजबूत का नारा दिया था। इसी को लेकर सभी संगठन के लोग आगे चल रहे हैं। अगले चुनाव में सरकार 80 सीट जीतने का माद्दा रखती है। 2014 के चुनाव में प्रदेश में लोकसभा की 73 सीटें जीते थे, 2019 में 80 फीसदी सीट जीते थे। 2017 और 2022 में पिछले 50 वर्षों के इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रहा।

PunjabKesari

पहले की सरकार में केवल चार जिलों में बिजली पहुंचती थी
आगे उन्होंने कहा कि बिजली के लिए 24 घंटे जिला मुख्यालयों को, 20 घंटे तहसील मुख्यालय और 18 घंटे गांव में बिजली देने का निर्देश दिया गया है। पहले की सरकार में केवल चार जिलों में बिजली पहुंचती थी। जिसमें रामपुर, इटावा, अमेठी और रायबरेली। यह सरकार सभी को बराबर से बिजली दे रही है चाहे वह गोरखपुर हो या बनारस या आजमगढ़। संगठन के माध्यम से आम जनता के बीच योजनाओं को पहुंचाने के लिए आजमगढ़ में अल्पकालीन विस्तारकों की बैठक हो रही है। जो अपना समय निकालकर सरकार की योजनाओं को आगे ले जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static