BJP युवा मोर्चा के नेता गिरफ्तार, राजू चौहान पर जबरन वसूली, मारपीट और धमकी के गंभीर आरोप
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 11:22 AM (IST)
कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू चौहान हथौड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजू चौहान पर जबरन वसूली, मारपीट और धमकी के गंभीर आरोप हैं।

पुलिस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक जन सेवा केंद्र में घुसकर मारपीट करने और दुकान से जबरन सामान ले जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से ही आरोपी नेता फरार चल रहा था।

सूत्रों के अनुसार, राजू चौहान हथौड़ा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी और आखिरकार उसे पटियाली कोतवाली क्षेत्र के कादरगंज रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है।

