पिता की मौत के बाद प्रॉपर्टी बंटवारे पर खूनखराबा, नर्स बहन की भाई ने की हत्या, गांव में दहशत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 01:46 PM (IST)

अमरोहा  (मौo आसिफ): उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के देहात थाना क्षेत्र के नन्हेरा अलियारपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई। प्रॉपर्टी विवाद में भाई ने अपनी ही बहन की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 32 वर्षीय संयोगिता के रूप में हुई है, जो पिछले पांच वर्षों से मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी और लिव-इन रिलेशन में रहती थी।

पिता की मौत के बाद जमीन के बंटवारे की मांग
16 अक्टूबर को पिता भगवान दास का निधन हो गया था। वह सिंचाई विभाग में चपरासी थे। पिता की मौत के बाद संयोगिता अपनी मां की पेंशन संबंधी कार्य करवाने गांव आई थी। इसी दौरान उसने प्रॉपर्टी में अपने हिस्से के तौर पर 6 बीघा जमीन की मांग की, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। भाई श्योराज (30) इस हिस्सेदारी का विरोध कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर तनाव बना रहता था।

मां के बाथरूम में जाते ही भाई ने किया हमला
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे घर में संयोगिता, श्योराज और उनकी मां हुकुम देवी मौजूद थे। जैसे ही मां नहाने के लिए बाथरूम गईं, भाई ने मौका पाकर चारपाई पर बैठी संयोगिता पर धारदार हथियार से वार कर उसका गला काट दिया। वार इतना तेज था कि संयोगिता मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ी। नहाकर लौटते ही मां ने बेटी का शव देखा तो चीख-पुकार मच गई।

आरोपी भाई फरार, पुलिस ने बनाई तीन टीमें
वारदात के बाद श्योराज मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही देहात थानाध्यक्ष और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, हालांकि हथियार बरामद नहीं हो सका।

मां की तहरीर पर केस दर्ज, पत्नी व बच्चे भी लापता
मां हुकुम देवी की तहरीर पर आरोपी भाई श्योराज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घर से उसकी पत्नी मनु और बच्चे भी गायब बताए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों को लगाया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static