Murder News: चार साल की बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 07:52 PM (IST)

सहारनपुर: जिले के देवबंद थानाक्षेत्र में दो दिनों से लापता चार वर्षीय एक बच्ची अपने घर के पास एक गड्ढे में मृत मिली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। परिजनों ने बच्ची की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि देवबंद के कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पूर्व परवेज़ की चार वर्षीया पुत्री जोया अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह अचानक संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गयी थी। पुलिस के मुताबिक परिजनों और पड़ोसियों ने उसकी काफी तलाश की किन्तु उसका कुछ पता नही चला।

जैन ने बताया कि बुधवार देर शाम बच्ची का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित गड्ढे में मिला। इसके पहले परवेज ने थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर दी थी। पुलिस ने बताया है कि गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर एक बच्ची एक मोटरसाइकिल के पीछे भागती हुई नजर आई है। हालांकि परिजनों का कहना है कि जिस गड्ढे से बच्ची बरामद हुई है वहां उसे पहले भी तलाशा गया था लेकिन वहां वह नहीं मिली थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची के शव को रात मे किसी समय यहां डाला गया है। जैन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static