फतेहपुर किसान की गला रेतकर हत्या: खेत में पानी लगाने गया था, नलकूप की कोठरी में मिला शव

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:04 PM (IST)

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खागा तहसील अंतर्गत सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में अज्ञात हत्यारों ने खेत में पानी लगाने गए किसान राम सिंह (32) की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार यह वारदात करीब रात 12 से 2 बजे के बीच घटित हुई होगी। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
PunjabKesari
बता दें कि सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है। नलकूप की कोठरी में किसान का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं।
PunjabKesari
एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिवार की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। घटना का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static