Breaking: मुंबई-वाराणसी एयर इंडिया फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को सुरक्षित निकाला...ATS को आया था मेल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:29 PM (IST)

Breaking: मुंबई से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी मिली है। मामाले को गंभीरता से लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया और इमरजेंसी लैंडिग कराई गई है।

जानकारी के अनुसार, फ्लाइट मुम्बई से वाराणसी आ रही थी, तभी वाराणसी एटीसी को धमकी भरा ईमेल मिला। एटीसी ने तुरंत पायलटों को अलर्ट किया और विमान को जल्द से जल्द लैंडिंग के लिए निर्देशित किया।

वाराणसी एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर विमान इमरजेंसी लैंड हुआ और इसे आइसोलेशन बे में रखा गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बम निरोधक दस्ते द्वारा विमान की विस्तृत जांच की जा रही है।

इस मामले में पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, इंटेलीजेंसी, आईबी और एलआईयू की टीमों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट के टर्मिनल और विमानन क्षेत्र को खाली कराया गया है और धमकी के स्रोत की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

static