बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज के MD और CEO आशीष कुमार चौहान बने इलाहाबाद विवि के VC

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 09:30 AM (IST)

प्रयागराज: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान को इलाहाबाद विश्वविद्यालय का कुलाधिपति नियुक्त किया है। चौहान की नियुक्ति 10 मई, 2021 से पांच वर्षों के लिए की गई है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, चौहान नेशनल स्टाक एक्सचेंज के संस्थापकों में से एक हैं और उन्हें भारत में आधुनिक वित्तीय डेरिवेटिव्स का जनक माना जाता है।

बता दें कि आशीष चौहान शुरुआती दिनों में आईपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियन्स के सीईओ के तौर पर काम कर चुके हैं और वर्ष 2000 से 2009 तक वह आईटी, ई-कामर्स, जनसंपर्क, मीडिया, दूरसंचार, खेल, संगठित रिटेल, आईपीओ, पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग, तेल एवं गैस आदि क्षेत्र में रिलायंस समूह के अध्यक्ष और सीआईओ रहे हैं। आशीष चौहान ने आईडीबीआई के साथ एक बैंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया। विज्ञप्ति के मुताबिक, आशीष चौहान आईआईएम, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित भारतीय विश्वविद्यालयों के निदेशक मंडल में शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static