'शिवा' के ऑर्डर पर 'समीर खान' ने परोसा नॉनवेज, वेज बिरयानी में हड्डी निकलने पर बवाल, महाशिवरात्रि पर महापाप

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 06:09 PM (IST)

झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिल के एक इलाके में बुधवार शाम उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक बिरयानी की दुकान में एक ग्राहक की वेज बिरयानी में हड्डी का टुकड़ा निकल आया। मामले की जानकारी मिलते ही कई हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। इसी बीच मौका देखकर दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग निकला। हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दुकान में रखी बिरयानी के सैंपल लेने के लिए दुकारदार को खोजा, लेकिन उसके ना आने पर शॉप को सील करने की कार्यवाही की गई। 

पूरा मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के आशिक चौराहे का है। चौराहे पर हैदराबादी वेज बिरयानी का आउटलेट है। इस आउटलेट को समीर खान नाम का एक शख्स चलाता है। हर रोज की तरह बुधवार को भी बिरयानी शॉप पर लोगों की भीड़ एकत्रित हुई थी। इसी दौरान शिवा नामक युवक ने दो बिरयानी पैक करवाईं और ले जाकर खाने लगा। शिवा ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उसके मुंह में हड्डी का छोटा टुकड़ा आ गया। जिसके बाद वह तत्काल दुकान पर गया। शिवा ने पहले ही हिंदूवादी संगठनों को इसकी जानकारी दे दी थी। इस पर दर्जनों लोग मौके पर पहुंच कर नारेबाजी करने लगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static