चीख चीख कर चिल्लाने लगी दुल्हन ‘कहां गया मेरा परवेज़’… सुहागरात के दिन दुल्हन बनी विधवा! शादी के दिन थम गई दूल्हे की सांसें?
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 02:58 PM (IST)
अमरोहा (मौo आसिफ): उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नौगजा में रविवार की रात उस समय खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब शादी की रस्मों के बीच दूल्हे की अचानक मौत हो गई। बारात दुल्हन को लेकर लौट चुकी थी और परिवार में विवाहोपरांत रस्में चल रही थीं। इसी दौरान दूल्हा परवेज़ आलम को अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वह गिर पड़ा।
आनन-फानन में दूल्हे को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे परिजन
परिजनों ने आनन-फानन में परवेज़ को एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि परवेज़ आलम पूरी तरह स्वस्थ थे और दिनभर शादी की तैयारियों में व्यस्त थे। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि खुशी का यह पल अचानक ऐसी दर्दनाक घटना में बदल जाएगा।
खुशियों का माहौल मातम में बदला
दूल्हे की मौत की खबर मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। जहां कुछ घंटे पहले संगीत और हंसी की गूंज थी, वहीं अब चीख-पुकार और रोने की आवाजें गूंजने लगीं। परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दुल्हे की मौत से दूल्हन का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है।
गांव में पसरा सन्नाटा
स्थानीय लोगों के अनुसार, परवेज़ की शादी धूमधाम से संपन्न हुई थी और बारात की वापसी के बाद सभी पारंपरिक रस्में चल रही थीं। इसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
नई जिंदगी की शुरुआत से पहले ही मौत
इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि जिस युवक ने अभी-अभी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी, वह अचानक इस दुनिया को अलविदा कह गया। फिलहाल दूल्हे की मौत से लोग हैरान है।

