शादी के 4 दिन में ही दुल्हन का खुला ''प्रेम'' रोग, एक दिन गई टॉयलेट और कर दीं सारी हदें पार, नजारा देख सबकी उड़ गई नींद

punjabkesari.in Sunday, May 04, 2025 - 06:22 PM (IST)

कानपुर: यूपी के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक घर में नई दुल्हन शादी के महज 4 दिन बाद ही प्रेमी से हंस-हंस कर बात कर रही थी। तभी पति ने उसे पकड़ लिया। हालांकि पति ने उसे माफ कर दिया। लेकिन नई दुल्हन का प्रेम रोग इतना बढ़ चुका था कि वह 5 महीने बाद ही प्रेमी संग फूर्र हो गई। 

4 दिन में खुला प्रेम रोग, फिर गई मायके …
कानपुर के जरौली निवासी राम तिवारी पुणे में रहकर चाय की दुकान चलाते हैं। उनकी शादी पिछले साल नवंबर में प्रतिक्षा तिवारी से हुई थी। राम तिवारी से शादी के बाद भी महिला अपने प्रेमी को भूल नहीं पाई थी। वह छुप-छुपकर उससे बातें करती थी। शादी के महज 4 दिन बाद ही महिला को उसके प्रेमी मनीष रजावत से बात करते हुए राम तिवारी ने पकड़ लिया था। राम ने पत्नी की शिकायत अपने ससुराल वालों से कर दी थी। इस पर प्रतिक्षा के घर वाले उसे कुछ दिन के लिए मायके ले गए थे। समझाने बुझाने के बाद मायके वालों ने प्रतिक्षा को फिर से ससुराल भेज दिया था। 

गलती मानने के बाद प्रतिक्षा ने फिर शुरू की प्रेमी से बात 
ससुराल वालों ने दूल्हे राजा से प्रतिक्षा को एक और मौका देने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने प्रतिक्षा को समझा दिया है। वह आगे से ऐसा नहीं करेगी। प्रतिक्षा ने भी अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह फिर कभी ऐसा नहीं करेगी। लेकिन उसने फिर ऐसा ही किया। गलती मानने के बाद प्रतिक्षा ने फिर से अपने प्रेमी से बात करनी शुरू कर दी थी। प्रतिक्षा ने अपने पास चोरी से एक की-पैड फोन रखा हुआ था, जिससे वह छुप-छुपकर अपने प्रेमी से बात करती थी। इस बार किसी को पता नहीं चला कि प्रतिक्षा अभी भी अपने प्रेमी से बात कर रही है। 

प्रतिक्षा को ढूंढ रही पुलिस 
11 अप्रैल को प्रतिक्षा टॉयेलट जाने का कहकर गई और फिर वापस नहीं आई। वह अपने साथ घर में रखा जेवर और नकदी लेकर प्रेमी संग फुर्र हो गई। प्रतिक्षा के गायब होने पर ससुराल वालों और परिजनों ने मिलकर उसे 18 अप्रैल तक ढूंढ़ा। फिर ससुराल वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस उसकी और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static