Brij Bhushan Singh ने Harassment Case को लेकर नाबालिग Wrestler के पिता के बयान पर दिया जवाब…VIDEO

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 08:47 PM (IST)

Wrestlers Protest: पहलवानों से कथित यौण उतपीड़न मामले में पहलवान के पिता के बयान के बाद अब WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बयान सामने आया है... पत्रकारों से नाबालिग पहलवान के पिता के बयान को लेकर जब बृजभूषण सिंह से सवाल किया तो उन्होने कहा है कि सभी मामले अदालत के समक्ष हैं। सरकार ने यह भी आश्वासन दिया है कि चार्जशीट 15 जून तक दायर की जाएगी.. चार्जशीट दायर होने दें... मुझे नहीं लगता की अब मुझे कुछ कहना चाहिए...

बता दें कि नाबालिग पहलवान के पिता के इस कबूलनामे के बाद पूरे केस की दिशा बदल सकती है... पिछले 6 महीने से पहलवान यौण उतपीड़न को लेकर बृजभूषण को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं... बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह WFI के अध्यक्ष हैं... नाबालिग पहलवान की शिकायत के बाद पोस्को कानून के तहत उनके खिलाफ जांच चल रही है... नाबालिग पहलवान के पिता का बयान ऐसे समय में आया है.. जब इस मामले में जमकर राजनीति हो रही है... और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात की थी... वहीं बृजभूषण सिंह बार- बार खुद को निर्दोष बताते रहे हैं... वे कहते रहे हैं कि अगर उन्हें दोषी पाया गया तो वो फांसी पर लटकने को तैयार हैं...

वहीं नाबालिग पहलवान के पिता ने कहा है कि सच अदालत में आने की बजाय सच अभी सामने आ जाए.... जब पहलवान के पिता से पूछा गया की अब वो अपने बयान से क्यों पलट रहे हैं तो अब जब बातचीत शुरू हो गई है तो सरकार ने पिछले साल मेरी बेटी कि एशियाई अंडर 17 चैंपियनशिप ट्रायल में हार की निष्पक्ष जांच का वादा किया है... मेरा भी फर्ज बनता है कि अपनी गलती सुधारू.... लेकिन अब देखना होगा की आने वाले वक्त में क्या बृजभूषण पर कोई और आरोप रहता है या नहीं... क्योंकि अब ये मामला बहुत आगे बढ़ गया है...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static