नेहा सिंह राठौर के VIDEO को हथियार बना पाक कर रहा भारत के खिलाफ इस्तेमाल, BJP विधायक बोले- लोकगायिका ISIS एजेंट; कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर कर रही काम
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 05:15 AM (IST)

Ghaziabad News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है। देशभर की कई पार्टियां और नेता भी पाकिस्तान के विरोध में सेना और प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक साथ खड़े दिख रहे हैं। इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने पोस्ट के जरिए सरकार को निशाना पर ले रही थीं। उनके एक पोस्ट पर लोनी विधायक का गुस्सा फूट पड़ा है। लोनी विधायक ने यूपी डीजीपी को टैग कर नेहा की गिरफ्तारी की मांग कर डाली। साथ ही उन्होंने लिखा कि, @यूपी पुलिस, @डीजीपीयूपी क्या आपकी सायबर टीम सो रही है या माहौल बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है?
इस तरह का हमला किसने करवाया होगा?
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) April 22, 2025
किसे फ़ायदा होगा?
सोचिये-सोचिये!
कॉमन सेंस लगाकर बताइये! #Pahalgam #Pahalgamterroristattack #pahalgamattack #पहलगाम_आतंकी_हमला pic.twitter.com/KXdHXHLnbw
नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज
दरअसल, नेहा सिंह राठौर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। हाल ही में उन्होंने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि- “इस तरह का हमला किसने करवाया होगा? किसे फायदा होगा? सोचिये-सोचिये! कॉमन सेंस लगाकर बताइये!” इतना ही नहीं उन्होंने कह दिया कि पीएम मोदी इस मुद्दे को बिहार के विधानसभा चुनाव में वोट के लिए इस्तेमाल करेंगे। जिसके बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया गया। जिसके बाद इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर भड़क गए और रविवार को नेहा राठौर के देश विरोधी ट्वीट और वीडियो संदेश के संबंध में रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने और कठोर कार्रवाई के लिए लोनी थाना कोतवाली में लिखित तहरीर भी दी है।
@uppolice @dgpup क्या आपकी सायबर टीम सो रही है या माहौल बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है?
— Nand Kishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) April 26, 2025
नेहा राठौर @nehafolksinger के द्वारा पहलगाम पर लगातार जारी किए जा रहे ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार करने का माध्यम है जो सिर्फ आईएसआई… https://t.co/AIqKiXzijw
नेहा कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेकर कर रही काम
नेहा सिंह राठौर की एक्स पोस्ट को लेकर गाजियाबाद से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यूपी डीजीपी को टैग करके नेहा की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही लिखा कि क्या सायबर टीम सो रही? विधायक नंद किशोर गुर्जर ने लिखा कि- “@यूपी पुलिस, @डीजीपीयूपी क्या आपकी सायबर टीम सो रही है या माहौल बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है? नेहा राठौर के द्वारा पहलगाम पर लगातार जारी किए जा रहे ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार करने का माध्यम हैं। जो सिर्फ आईएसआई के एजेंट और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेने वाला व्यक्ति ही कर सकता है। लोगों की नृशंस हत्या का बचाव और आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की जगह अपने ही देश की सरकार और सुरक्षाबलों को जिम्मेदार बताना देश के खिलाफ युद्ध और किसी बड़े षडयंत्र का हिस्सा है।”
लखनऊ के हजरतगंज थाने में 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज
उधर, पहलगाम हमले में गलत टिप्पणी करने से चर्चा में आई नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने तहरीर दी थी। उसी आधार पर 11 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
اس انڈین لڑکی نے بلگام حملے کی حقیقت اور وجہ بتا دی کہ مودی سرکار اس حملے کو بہار الیکشن میں ووٹ حاصل کرنے کے لیے استعمال کرے گی۔ pic.twitter.com/T6RvH2HN4z
— PTI_ Promoti0n (@PtiPromo) April 24, 2025
पाकिस्तान ने शेयर किया नेहा सिंह राठौर का वीडियो
नेहा सिंह राठौर का वीडियो पीटीआई प्रमोशन के नाम की आईडी से शेयर किया गया। पाकिस्तान के इस सोशल मीडिया पेज ने गलत दावा करते हुए लिख दिया, 'इस भारतीय लड़की ने पहलगाम हमले के पीछे की सच्चाई और कारण का खुलासा किया।'