साली को देख जीजा का मचला मन, रास्ते से लिया उठा; फिर किया ऐसा कांड, जानकर आ जाएगी घिन, पूरा मामला हिला देगा.....
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:12 PM (IST)
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से जीजा-साली के रिश्ते का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जीजा के मन में अपनी साली को देखकर लालच आ गया। उसने फैसला किया कि वह साली को उठा कर राजस्थान ले जाएगा और एक दिन अपने प्लान को अंजाम भी दे दिया। लेकिन, राजस्थान ले जाकर जीजा ने साली को अपने साथ नहीं रखा, बल्कि 2 लाख रुपये में बेच दिया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी जीजा को हिरासत में ले लिया है।
तफ्सील से जानें पूरा मामला
आरोपी जीजा अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी निबोहरा थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव का रहने वाला है। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मई में अपनी साली का अपहरण किया था। फिर राजस्थान ले जाकर बेच दिया था। किडनैपिंग के बाद नागपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर अवधेश को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। हाल ही में अवधेश को फतेहाबाद से गिरफ्तार कर नागपुर ले जाया गया। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसका मेडिकल सीएचसी फरीदाबाद में कराया गया और उसके बाद उसे नागपुर ले जाया गया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अवधेश को वांटेड लिस्ट में शामिल किया गया था। बता दें कि पुलिस ने पहले ही एक साथी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस अब मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। निबोहरा थाना के अधिकारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। नागपुर पुलिस भी अवधेश से पूछताछ कर रही है ताकि पूरी साजिश और अपराधियों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके। दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।

