सुलतानपुर में किडनैपिंग के बाद मासूम की बेरहमी से हत्या, शाहगंज चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई वारदात, पुलिस-प्रशासन पर उठे सेवाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 02:20 PM (IST)

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पैसे के लालच में कक्षा चार के छात्र का अपहरण कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, आरोपी युवक कर्ज में डूबा हुआ था। पैसे के लालच में उसने छात्र का अपहरण कर लिया। फिर छात्र के घरवालों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी। जब परिजन पैसे देने में असक्षम रहे, तो आरोपी ने निर्दयता से छात्र की हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

शाहगंज चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात 
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का है। 36 घंटे पहले छात्र का अपहरण हुआ था। जिसके बाद से परिजन लगातार पुलिस से उसकी सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे थे। हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांधीनगर मोहल्ले के लोगों को भी इस वारदात से सदमा लगा है। मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि घटना शाहगंज चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई है। जिसने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

इलाके में दहशत का माहौल
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी जारी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा। इस घटना ने आसपास के लोगों में डर पैदा कर दिया है। गांधीनगर मोहल्ले और आसपास के लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वह इस मामले में पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी है।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना से छात्र के परिजन गहरे सदमे में हैं। पिता बेटे की याद में बेसुध होकर उसे पुकार रहे हैं। छात्र के घरवालों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दिलाई जाए। इस जघन्य अपराध ने एक बार फिर से समाज में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सभी नजरें पुलिस की जांच पर टिकी हुई हैं। लोगों को उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में निश्पक्ष रूप से कार्रवाई कर आरोपी को कड़ी सजा देगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static