जहरीला पदार्थ खाने के बाद BSP नेता की मौत, जेब में मिले सुसाइड नोट से प्रशासन में हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Feb 07, 2021 - 01:24 PM (IST)

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बसपा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ का सेवन करने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। लेकिन मृतक बसपा नेता की जेब से मिले सुसाइड नोट से स्थानीय प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। मृतक बसपा नेता की जेब से मिले सुसाइड नोट में एक राजस्व निरीक्षक समेत एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। वहीं मृतक के परिजन व बसपा नेता भी एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी मुताबिक पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर टप्पा मलसई का है। जहां के निवासी हरवीर बसपा के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रह चुके हैं, जो पट्टे की जमीन की संक्रमणि कराने को तहसील के चक्कर काट रहे थे। लेकिन आरोप है कि राजस्व निरीक्षक ओमकार रिश्वत के चक्कर में भूमि संक्रमणि होने में टालमटोल कर रहा था।
हालांकि बसपा नेता की मौत के बाद पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है। लेकिन मृत बसपा नेता की जेब से मिला सुसाइड नोट प्रशासन पर तमाम सवाल खड़े करता है। क्योंकि यदि सुसाइड नोट सही है तो उसमें साफ-साफ लिखा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार तहसील प्रशासन है। वहीं मृतक ने सुसाइड नोट में पत्रकारों से भी अपने परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है।
घटना का पता लगते ही बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह रात्रि में ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए थे और कार्रवाई की मांग की है। वहीं माहौल को देखते हुए जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं डीएम कुमार प्रशांत ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जिस घर में होता है ये पौधा, वहां मां लक्ष्मी बरसाती हैं कृपा

गौतम अडाणी को फिर प्रबंध निदेशक नियुक्त करने को शेयरधारकों की मंजूरी लेगी एपीएसईजेड