संसद सत्र में शामिल नहीं होंगे BSP सांसद अतुल राय, कोर्ट ने खारिज की अर्जी

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 12:23 PM (IST)

प्रयागराजः बीएसपी सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बीएसपी सांसद की संसद सत्र में शामिल होने की अर्जी को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि गंभीर अपराधों के चलते फिलहाल राहत नहीं दी जा सकती है।

बता दें कि अतुल राय रेप का मुकदमा दर्ज होने के चलते नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। वह अभी तक संसद सदस्यता की शपथ नहीं ले सके हैं। जिसके चलते अतुल राय ने संसद की सदस्यता का हवाला देकर अर्जी दाखिल की थी।

अतुल राय की अर्जी में कहा गया था कि संसद सत्र में शामिल नहीं होने से वह शपथ नहीं ले सके हैं। इससे उनकी सदस्यता जा सकती है। प्रयागराज की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से अतुल राय पर रेप का आरोप भी तय हो चुका है। छात्रा से रेप के मामले में वाराणसी में अतुल राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static