BSP अध्यक्ष मायावती बोलीं- हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, तीनों कृषि कानूनों को वापस ले केंद्र सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 12:15 PM (IST)

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसान आंदोलन के नाम पर सड़कों पर बवाल देखने को मिला। इस हिंसक बवाल में करीब 300 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। वहीं सुर्खियों में चल रहे इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है। इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर हिसंक आंदोलन को अति दुखद बताते हुए कार्रवाई की मांग की।

मायावती ने पहले ट्वीट में लिखा कि देश की राजधानी दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था। यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण तथा केन्द्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से ज़रूर लेना चाहिए।

दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा कि बीएसपी की केन्द्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापिस लेकर किसानों के लम्बे अरसे से चल रहे आंदोलन को खत्म करे ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static