Budget 2021: वित्त मंत्री बोले- UP का बजट भी होगा जनता के लिए, मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 05:34 PM (IST)

लखनऊ: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पेश करने के बाद इस पर नेताओं की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया हैं। इसी कड़ी में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट को जनता के हित में बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट भी जनहितकारी, नौजवानों और गांवों के लिए होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार किए गए बजट 2021-2022 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा सरकार ने 137 परसेंट स्वास्थ्य का बजट बढ़ाया है। किसानों को सुविधाएं दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल खड़ा करता है उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। पुरानी प्रेस रिलीज को नया बनाकर पेश करते हैं। उन्होंने 18 फ़रवरी को पेश होने प्रदेश के बजट का भी खाका पेश किया। उन्होंने कहा कि आने वाला यूपी का बजट भी जनता के लिए होगा। नौजवानों को रोजगार मिलेगा और व्यापार भी बढ़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static