बुलंदशहर में निजी अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर ने किया मरीज का ऑपरेशन, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 03:40 PM (IST)

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल पर छापा मारकर झोलाछाप डॉक्टर को मरीज का ऑपरेशन करते रंगे हाथ पकड़ा है। इस सिलसिले में टीम ने अस्पताल को सील कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह अस्पताल की एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।
बता दें कि यह मामला जिले के बुलंदशहर नगर के भूड़ चौराहा स्थित एक निजी समर अस्पताल का है। यहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीज का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) विनय कुमार सिंह ने बताया कि, कल देर रात को आईएमए की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को साथ लेकर बुलंदशहर नगर के भूड़ चौराहा स्थित एक निजी समर अस्पताल पर छापा मारा, जहां अस्पताल के झोलाछाप कर्मचारी अस्पताल को चलाते पाए गए।
झोलाछाप डॉक्टरों ने किया मरीजों का ऑपरेशन
जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में छापेमारी की तो टीम ने वहां ऐसे तीन मरीजों को भी पाया जिनके ऑपरेशन कुछ घंटे पहले किए गए थे। इसके अलावा अन्य मरीजों के ऑपरेशन की योजना बनायी जा रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है, पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। स्वास्थ्य विभाग मामला दर्ज कर अब कानूनी कार्रवाई करने का दावा कर रहा है।