Bulandshahr News: प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी का फरमान- फटी जींस और अमर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में न करें प्रवेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 02:16 PM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के नागेश्वर महादेव मंदिर औरंगाबाद में अब ड्रेस कोड लागू किया गया है। मंदिर के पुरोहित ने फ़टी जीन्स, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट और हाफ पैंट पहनकर मंदिर में नहीं कर सकेंगे। ड्रेस कोड से सम्बंधित पोस्टर मंदिर में जगह जगह चस्पा किये गए हैं। मंदिर के प्राचीन महत्व और बढ़ती पश्चमी सभ्यता को देखते हुए मंदिर के पुरोहित ने श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया।
PunjabKesari
बता दें कि जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद नगर के प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में अब अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा। मंदिर के पुजारी ने हाफ पेंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर दर्शन करने आने पर रोक लगाई है। इन निर्देशों के पोस्टर मंदिर परिसर में जगह-जगह लगाए गए हैं। मंदिर प्रशासन जल्द ही इस नियम को लागू करने जा रहा है। इसके लिए शुरुआत में दर्शनार्थियों से अपील की जाएगी। इसके बाद सख्ती बरती जाएगी। औरंगाबाद नगर स्थित प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर ऐतिहासिक मंदिर में शामिल है। यहां पर वर्षों पूर्व खुदाई में शिवलिंग निकले, जो मंदिर में विराजमान हैं। लोगों का कहना है कि शिवलिंग दिन में समय-समय पर अपना रंग बदलता रहता है। इसलिए यहां पर नगर समेत दूर-दराज के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहते हैं।
PunjabKesari
मंदिर के पुजारी आचार्य कुलदीप शास्त्री ने बताया कि मंदिर परिसर में इस निवेदन के साथ बैनर लगा दिए गए हैं कि भक्त मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें। इसके लिए परिसर में कृपया सहयोग करने की कृपा करें।जिसके मंदिर परिसर में पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए हैं। उम्मीद ऐसी जताई जा रही है कि श्रद्धालु मंदिर को मंदिर की दृष्टि से देखेंगे, पिकनिक स्पॉट की तरह नहीं। महाकाल, खाटू श्याम बरसाने में राधा-रानी समेत कई मंदिरों में ड्रेस कोड व्यवस्था लागू होने के बाद जिले का यह पहला ऐसा मंदिर है जहां ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसे देखते हुए मंदिर के पुजारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर परिसर में अमर्यादित कपड़े पहनकर न आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static