सड़क पर मौत, गाड़ी में बर्बरता: मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 दरिंदे! जानिए रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी की पूरी कहानी

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 08:04 AM (IST)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना इलाके में चलती गाड़ी में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के 3आरोपियों को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से 2 आरोपी घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक यहां स्वाट, थाना अरनिया और थाना खुर्जा नगर पुलिस की साझा टीम ने मुठभेड़ के दौरान सामूहिक दुष्कर्म की घटना में वांछित 2 बदमाशों को घायल अवस्था में उनके एक अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया है।

बदमाशों से असलहा, कार और कारतूस बरामद, 2 घायल अस्पताल में भर्ती
मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संदीप, गौरव और अमित के रूप में हुई है। इनमें संदीप और गौरव को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। संदीप और अमित जिला गौतमबुद्धनगर और अमित जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म, एक लड़की की मौत, दूसरी ने दर्ज कराई शिकायत
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने 6 मई की शाम थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर से दो युवतियों को गाड़ी में बैठा लिया था। एक युवती को जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था तथा दूसरी युवती के साथ चलती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पुलिस के मुताबिक जिस युवती को गाड़ी से नीचे धक्का दिया गया था, उसकी मौत हो गई है।

मुठभेड़ में पुलिस ने 2 को मारी गोली, तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
एएसपी ने बताया कि शनिवार अपराह्न लगभग ढाई बजे थाना क्षेत्र अरनिया में बुलंदशहर-अलीगढ़ राजमार्ग के निकट पुलिस एवं बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 7 मई को खुर्जा थाना में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली लड़की अपने एक रिश्तेदार के साथ गौतमबुद्धनगर जिले के सूरजपुर थाना इलाके में रहती है, उसने थाना खुर्जा नगर पर तीनों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कराया था।

शिकायत में नशे, झगड़े और बर्बरता का जिक्र, लड़की ने रास्ते में बचाई जान
युवती की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार 6 मई की शाम को संदीप और अमित तथा एक अन्य लड़का गाड़ी में घूमने फिरने के लिए निकले थे। गाड़ी में नशे की हालत में आपस में विवाद/कहासुनी हो गई जिससे युवकों ने जनपद मेरठ के थाना जानी क्षेत्र में एक लड़की को धक्का देकर नीचे गिरा दिया। दूसरी लड़की के साथ गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपी लड़की को लखनऊ छोड़ने जा रहे थे क्योंकि लड़की ने लखनऊ जाने की इच्छा जाहिर की थी। रास्ते में कुछ बहाना बनाकर पीड़िता गाड़ी से उतर गई और खुर्जा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static