पूर्व सपा विधायक गुड्डू पंडित की दूसरी पत्‍नी अर्चना पांडा की गुहार- ''मुझे मधुमिता शुक्‍ला बना दिया जाएगा, अखिलेश जी बचा लीजिए''

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 02:38 PM (IST)

Bulandshahr News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की दूसरी पत्‍नी अर्चना पांडा ने अपने सौतेले बेटे के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया है। अर्चना पांडा का आरोप है कि सार्थक शर्मा ने घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौच किया। सार्थक सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की पहली पत्‍नी काजल शर्मा का बेटा है। अर्चना पांडा का एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह  रो रोकर अपने सौतेल बेटे सार्थक के ऊपर कई गंभीर आरोप लगा रही है। वहीं  वीडियो संज्ञान में आने के बाद सिटी कोतवाली थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

PunjabKesari

सपा के पूर्व विधायक गुड्डू पंडित की दूसरी पत्नी अर्चना पांडा का वीडियो वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अर्चना पांडा की जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमें वह एक कार में बैठी हुई नजर आ रही हैं। वह लगातार रो-रोकर कह रही है कि 'मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं बहुत डरी हुई हूं। मुझसे उल्‍टा सीधा कंप्‍लेन लिखवा दिया जाएगा। मेरा केस कमजोर कर दिया जाएगा। जब तक यहां मीडिया के लोग और अखिलेश यादव जी नहीं आ जाएंगे, मैं पुलिस को कंम्‍प्‍लेन देने नहीं जाऊंगी। अर्चना पांडा ने आगे कहा कि  पूर्व विधायक गुड्डू पंडित अपना पूरा जोर लगाकर बैठे हैं। मैं पैसे से भी कमजोर हूं। ये लोग बहुत पावरफुल हैं। मुझे बुरी तरीके से धमका रहे हैं। इनको मेरा जीना पसंद नहीं है। मेरा सांस लेना हीं पसंद है। मेरी राजनीति नहीं पसंद है। इनको मेरा बेटा पसंद नहीं। मुझे मार दिया जाएगा। मुझे फिर से मधुमिता शुक्‍ला बना दिया जाएगा। सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जी मुझे बचा लीजिए।'

PunjabKesari

मुझे और बेटे को गुड्डू पंडित ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा था: अर्चना पांडा
बताया जा रहा है कि वीडियो में अर्चना पांडा के साथ उनका बेटा भी बैठा हुआ है। वीडियो में अर्चना अपनी बात आगे जारी रखती हुई कहती है कि 'मेरी मां विधवा हैं। वह अस्पताल में एडमिट हैं। मेरी बहन इन लोगों से डरती है। मैं मर जाऊंगी पर मैं गाड़ी से उतर कर नहीं जाऊंगी। जिसके लिए मैं इतना मेहनत कर रही थी। इतना चप्‍पल जूता घिस रही थी। यह सब उसी का किया हुआ षडयंत्र है। मैं उसका हाथ पकड़कर राजनीति में आई। उसने मुझे इतने सालों तक धोखे में रखा। डेढ़ साल पहले गुड्डू पंडित ने मुझे और मेरे बेटे को दौड़ा दौड़ाकर मारा। मेरी क्‍या गलती है। इसने मुझे धोखा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static