''सपा की सरकार आई तो ग़रीब महिलाओं को साल में 40 हज़ार रुपये देंगे...'' अखिलेश यादव का बड़ा वादा

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 08:31 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि अगर 2027 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो वह वर्ष भर में गरीब महिलाओं को 40 हजार रुपये की सहायता देंगे।समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ‘एक्‍स' खाते पर यादव के हवाले से कहा गया, ‘‘ राज्य में सपा की सरकार आई तो हम ग़रीब महिलाओं को साल में 40 हज़ार रुपये देंगे।'' 

'पहले की थी समाजवादी पेंशन योजना शुरू'
अखिलेश यादव ने एक समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्‍होंने याद दिलाया कि पिछली सपा सरकार ने महिलाओं के लिए समाजवादी पेंशन योजना शुरू की और इसके तहत हर माह 500 रुपये दिये गये थे। उन्होंने कहा, “2027 के विधानसभा चुनाव के बाद अगर हमारी सरकार बनती है तो गरीब माताओं और बहनों को सालाना 40,000 रुपये दिए जाएंगे।” इस योजना की व्यावहारिकता पर यादव ने कहा कि ज़रूरी फंड बड़े उद्योगपतियों से बकाया वसूल करके जुटाये जाएंगे। 

'हर किसी के लिए खुशहाली लाने वाली तरक्की मुमकिन'
सपा प्रमुख ने ‘एक्‍स' पर मौलानाओं से मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारतीय संस्कृति की ‘वसुधैव कुटुंबकम्' की विराट वैश्विक भावना मिलने-जुलने और मेल-मिलाप से ही फलीभूत होती है।'' इसी पोस्ट में सपा प्रमुख ने कहा,‘‘दुनियाभर में आपसी एतबार से भाईचारा और भाईचारे से अमन-चैन आता है, जिससे हर किसी के लिए खुशहाली लाने वाली तरक्की मुमकिन होती है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static