यूपी की इस मस्जिद पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने तीन बार भेजा नोटिस फिर भी नहीं मिला सही जवाब
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 12:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_35_298886891untitled-140.jpg)
कुशीनगर (अनुराग तिवारी): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध अतिक्रमण को लेकर जहां सख्त है तो वहीं सरकार की मंशा के अनुरूप प्रशासन भीत तेजी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करने में जुटा है इसी कड़ी में कुशीनगर जनपद में अवैध मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। जिला प्रशासन के कुशीनगर में हाटा नगर पालिका के समीप अवैध रूप से बने मदनी मस्जिद पर कार्रवाई की है। दरअसल, इस मदनी मस्जिद को लेकर 18 दिसम्बर को जांच शुरू हुई थी। इसको लेकर प्रशासन ने तीन बार नोटिस जारी कर मुस्लिम पक्षकारों से जवाब मांगा था लेकिन मुस्लिम से मिले जवाब में प्रशासन संतुष्ट नहीं दिखा और अब मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने का काम शुरू कर दिया है।
मुस्लिम पक्षकारों ने हाईकोर्ट में दी थी चुनौती
हालांकि हाटा कोतवाली क्षेत्र के हाटा नगरपालिका के कार्यालय से सटे मदनी मस्जिद के कुछ हिस्से का निर्माण सरकारी जमीन में कराया गया था और इसमें प्रयुक्त नक्शा भी मानक विहीन होने के चलते प्रशासन ने 18 दिसंबर से कार्रवाई शुरू की थी। इसी बीच मुस्लिम पक्षकारों ने 8 फरवरी तक हाई कोर्ट से स्टे लेकर रखा था।
शासन ने 3 बार मुस्लिम पक्ष को भेजा था नोटिस
शासन ने 3 बार नोटिस भी दिया लेकिन मुस्लिम पक्षकारों के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर योगी के बुलडोजर ने 54 दिन बाद कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। जिससे किसी प्रकार की कानून व्यवस्था न बिगड़े और अवैध निमार्ण को कब्जा मुक्त कर दिया जाए।