संभल में बिना नक्शे बने नॉनवेज होटल पर चला बुलडोजर, मालिक बोला– ''मर जाऊंगा, पर जमीन नहीं छोड़ूंगा!''

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 02:25 PM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्रशासन ने एक अवैध रूप से चल रहे नॉनवेज होटल को बुधवार को बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया। यह होटल मोहम्मद सईदुद्दीन द्वारा संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन इलाके में चलाया जा रहा था। प्रशासन का कहना है कि यह होटल बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से बनाया गया था। इससे पहले होटल मालिक को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं करने पर आरबी एक्ट की धारा 10 के तहत यह कार्रवाई की गई।

12 जुलाई को मिला था नोटिस, फिर भी नहीं हटाया गया अवैध निर्माण
जानकारी के मुताबिक, होटल संचालक मोहम्मद सईदुद्दीन को 12 जुलाई 2025 को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया था। लेकिन निर्माण नहीं हटाया गया, जिसके बाद नायब तहसीलदार और विनिमय क्षेत्र कार्यालय के अधिकारी बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और होटल को गिरा दिया।

होटल मालिक और लोगों ने किया विरोध, मचा हंगामा
बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही होटल मालिक और स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और विरोध जताने लगे। होटल संचालक ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सत्ता के दबाव में की जा रही है, जबकि मेरी दुकान का मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है। मैं पुलिस से पिटने, मरने और जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन अपनी जगह नहीं छोड़ूंगा। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने हयातनगर थाने की पुलिस और पीएसी को बुला लिया ताकि कोई बड़ा विवाद ना हो।

प्रशासन ने दी सफाई – कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई कार्रवाई
संभल के एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से कानून के मुताबिक की गई है। उन्होंने कहा कि आरबी एक्ट की धारा 10 के तहत अवैध निर्माण को हटाया गया है। नोटिस पहले ही दिया गया था और होटल संचालक को सुनवाई का पूरा मौका मिला था।

होटल संचालक का दावा – 50 साल से है जमीन पर कब्जा
होटल संचालक सईदुद्दीन ने मीडिया से कहा कि 50 साल से इस जमीन पर मेरा कब्जा है। यह जगह मेरी रोजी-रोटी का जरिया है। मुकदमा कोर्ट में लंबित है, फिर भी प्रशासन जबरन मेरी दुकान पर बुलडोजर चला रहा है।

फिलहाल स्थिति शांत, लेकिन लोगों में नाराजगी
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। हालांकि, स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और कई लोग इसे सत्ता के दखल की कार्रवाई बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static