संभल में कांवड़ यात्रा से पहले चला बुलडोजर! हटाए गए 200 अतिक्रमण, सपा सांसद के घर के पास भी हुई कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:21 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी शुरू कर दी है। यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर से साफ-सफाई अभियान शुरू किया है। संभल के कांवड़ मार्ग पर करीब साढ़े 3 किलोमीटर लंबी सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अब तक 200 से ज्यादा जगहों पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं

प्रशासन का मकसद
प्रशासन ने यह साफ किया है कि यह कार्रवाई कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। अतिक्रमण हटाकर रास्ता चौड़ा किया जा रहा है ताकि कांवड़िए बिना किसी परेशानी के आसानी से यात्रा कर सकें।

अभियान की खास बातें
बुलडोजर से दुकानों, मकानों और नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। यह अभियान समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास भी चलाया गया, जहां भी अतिक्रमण मिला था। एसडीएम विकास चंद्रा ने बताया कि कांवड़ मार्ग को पूरी तरह से साफ किया जा रहा है ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से पूरी हो सके।

प्रशासन की जानकारी
कुल 3.5 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 200 से अधिक अतिक्रमण चिन्हित किए गए। इन जगहों पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों को पहले ही नोटिस देकर जानकारी दी गई थी।

चुनौती और विरोध
कुछ जगहों पर प्रशासन के इस अभियान का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन टीम ने निर्धारित कार्य जारी रखा। एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि सभी कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static