संभल में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, आफत देख लोग खुद ही चलाने लगे हथौड़ा... तोड़े अपने अवैध निर्माण
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 10:09 PM (IST)

Sambhal News: जिले के गुन्नौर नगर में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को नगर की सड़कों और नालों पर हुए अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन के सख्त रुख को देखते हुए स्थानीय लोगों ने खुद ही अपने टीन शेड, चबूतरे और अन्य अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया।
नाले पर अतिक्रमण बना था जलभराव की बड़ी वजह
गुन्नौर नगर में कई वर्षों से नाले बंद पड़े थे, जिन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। इसके कारण पूरे क्षेत्र में जलभराव और ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी। यह इलाका आगरा-मुरादाबाद और मेरठ-बदायूं हाईवे से जुड़ा है, जिससे रोज़ाना हजारों वाहन गुजरते हैं। जलभराव के चलते इस मार्ग पर दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
बुलडोजर कार्रवाई से पहले लोगों ने खुद हटाया अतिक्रमण
जैसे ही नगर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई शुरू की, कई लोगों ने खुद ही हथौड़े और औजार उठा लिए और अपने निर्माण को गिराना शुरू कर दिया। खासकर वे चबूतरे, टीन शेड और दुकान के आगे किए गए अनधिकृत निर्माण जिनका कब्जा सार्वजनिक जमीन पर था, लोग स्वयं तोड़ते नजर आए।
सड़क हादसे के बाद तेज हुई कार्रवाई
हाल ही में एक सड़क हादसे में 5 लोग घायल हो गए थे, जिसमें अतिक्रमण भी एक प्रमुख कारण था। इसके बाद नगर प्रशासन ने तेजी से एक्शन लेने का निर्णय लिया और अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया तेज़ कर दी।
प्रशासन की सख्ती का असर दिखा
गुन्नौर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अमरीश तिवारी ने बताया कि “नगर में नालों और सड़कों की साफ-सफाई के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है। कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई थी। अब जब प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है, तो लोग भी सहयोग कर रहे हैं।”