मुरादाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में बस कंडक्टर की मौत, गर्मी के कारण मौत की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 04:23 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोतवाली कटघर इलाके के हनुमान मूर्ति चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निजी बस में कार्यरत कंडक्टर चक्कर खाकर बस से गिर गए। आसपास के लोगों ने रामबाबू को उठाकर साइड में बिठाया और उसे पानी पिलाया लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने रामबाबू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने रामबाबू के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची रामबाबू की पत्नी सरिता ने बताया कि उसके पति को गर्मी ज्यादा लगती थी और गर्मी की वजह से ही उनकी मौत हुई है उन्हें कोई और दूसरी बीमारी नहीं थी।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक बस पर कंडक्टर ड्यूटी के दौरान बस से बिलारी कुंदरकी से सवारियां भरकर मुरादाबाद के कोतवाली कटघर इलाके के हनुमान मूर्ति चौराहे पर पहुंचे तभी वह चक्कर खाकर गिर गए। मौके पर पहुंची कोतवाली कटघर पुलिस ने रामबाबू की मौत को संदिग्ध मानते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि क्या रामबाबू की मौत का कारण क्या है, लेकिन रामबाबू की पत्नी सरिता के मुताबिक उनके पति की मौत गर्मी लगने से ही हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static