मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का हो सकता है ऐलान, दिल्ली चुनाव की आज घोषणा करेगा चुनाव आयोग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 10:41 AM (IST)

लखनऊ: निर्वाचन आयोग मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पर उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में विधायकों के सांसद बनने के बाद उत्तर प्रदेश की 9 सीटें खाली हुई थी। जबकि सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता चली गई। वह भी सीट रिक्त हो गई थी, इस सभी सीटों पर 13 नवंबर उपचुनाव हुआ था, लेकिन मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कानूनी विवाद की वजह से इस सीट पर चुनाव नहीं हुआ था। लेकिन अब उस सीट पर कोई विवाद नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ उपचुनाव के लिए ऐलान हो सकता है।

गौरतलब है कि आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए मंगलवार अपराह्न दो बजे प्रेस वार्ता बुलाई है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नए सदन के गठन के लिए उससे पहले चुनाव होने हैं। दिल्ली में पारंपरिक रूप से एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static