Monsoon Update: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, आज इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश; अलर्ट जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 09:21 AM (IST)

Rain In UP: उत्तर प्रदेश में अब मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई इलाकों में बीते रविवार को भारी बारिश हुई। लोगों को गर्मी से राहत को मिली, लेकिन गलियों,सड़कों में पानी भर जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी राज्य के मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली,बहराइच, अमेठी, गोरखपुर, बस्ती, मेरठ, बिजनौर, वाराणसी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया। इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सोमवार को कई इलाकों में भारी बरसात हुई। मेरठ में सर्वाधिक 178 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। मेरठ के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में भी अच्छी बारिश हुई और कानपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली,बहराइच, अमेठी, गोरखपुर, बस्ती, मेरठ, बिजनौर, वाराणसी समेत कई जिलों में बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया। आज यानी मंगलवार को भी 22 जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 48 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए भी चेतावनी दी है।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यूपी के मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य की राजधानी लखनऊ में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वाराणसी में सोमवार को भी मूसलाधार बारिश हुई। आज भी इस जिले में अच्छी बारिश होगी।