यूपी विधान परिषद की दो खाली सीटों पर 29 मई को होगा उपचुनाव, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 18 मई

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 12:27 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) की दो खाली सीटों पर उपचुनाव (By Election) 29 मई को होगा। चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) ए.के. शुक्ला ने कहा कि पहली रिक्ति एमएलसी बनवारी लाल के निधन के कारण हुई थी, जिनका कार्यकाल 26 जुलाई, 2028 को समाप्त होना था। लाल का इस साल 15 फरवरी को लंबी बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन (Death) हो गया था। उनका दिल्ली के अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा था।

PunjabKesari

18 मई नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख: मुख्य चुनाव अधिकारी
जानकारी के मुताबिक, दूसरी खाली सीट एमएलसी लक्ष्मण प्रसाद आचार्य के 15 फरवरी को इस्तीफा देने के बाद एक और सीट खाली हो गई थी। उन्हें सिक्किम के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। आचार्य का कार्यकाल 30 जनवरी, 2027 को समाप्त होना था। अधिकारी ने कहा कि दोनों सीटों पर उपचुनाव 29 मई को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक 18 मई नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। विधानसभा सदस्य उच्च सदन के दो नए सदस्यों का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें:

- वोटिंग के दौरान हुई गड़बड़ी को लेकर अखिलेश यादव ने प्रशासन व भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'बूथों को लूट रहे इनके लोग'

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा निकाय चुनाव सभी दलों को दिखाएगा आईना


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static