लालजी टंडन की पौत्र वधू ने लगाए दहेज प्रताड़ना के आरोप, कहा- योगी जी मुझे न्याय दिलाएं...

punjabkesari.in Sunday, Jan 02, 2022 - 01:55 PM (IST)

लखनऊः पूर्व राज्यपाल रह चुके लालजी टंडन की पौत्र वधू का शनिवार एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दिशा टंडन ने कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई अमित टंडन के परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। साथ ही दिशा टंडन ने पीएम मोदी-सीएम योगी को चिट्ठी लिखी है और उसके साथ न्याय की करने की मांग की है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन की पौत्र वधू ने दिशा टंडन ने खुद की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की। बता दें कि दिशा की शादी 11 दिसंबर 2019 को अमित टंडन के बेटे आयुष टंडन के साथ हुई थी। अमित टंडन, कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई हैं। उन्होंने अमित टंडन के परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

दिशा का कहना है कि उसके कई बार इसकी शिकायत पुलिस में की है, लेकिन उनके ऊंचे पद पर होने की वजह से उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस पर दिशा ने कहा कि मैं मोदी जी और योगी जी से विनम्र निवेदन करती हूं कि मुझे न्याय मिले और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
PunjabKesari
वहीं निजी चैनल से बातचीत के दौरान दिशा टंडन ने बताया कि बड़ा परिवार होता है, तो जुबान भी बड़ी होती है। बाबूजी सरल स्वभाव के और दयालु प्रवृत्ति के राजनेता थे। उनकी तरफ से ये सारी बातें नहीं थीं। ये बातें मुख्य रूप से आशुतोष टंडन और उनकी फैमिली की थीं, क्योंकि वो उनका परिवार और उनकी सब बेटियां ये डिमांड करते थे। मैं मध्यमवर्गीय किसान की बेटी हूं और बहुत ही सामान्य परिवार से आती हूं।

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा कि बाबू जी मध्यप्रदेश के राज्यपाल थे और ज्यादातर समय भोपाल में ही रहते थे। मैं एक संयुक्त परिवार की बहू हूं। इसमें समय-समय पर इन सब चीजों की डिमांड होती थी कि सब बहुएं ये-ये चीजें लाती हैं और तुम नहीं लाई हो तो समाज में हमें नीचा देखना पड़ता है। 

PunjabKesari

दिशा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये धमकियां भी देते थे और इसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास हैं। ये अपनी बीबी को भी बोलते थे मारने के लिए। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static