मदरसों के सर्वे पर बोले कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, बताई सरकार के इस फैसले के पीछे की वजह

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 11:16 AM (IST)

रामपुर: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह सरकार द्वारा मदरसों के सर्वे पर मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की इच्छा है कि गरीब मुसलमानों के बच्चे मात्र मौलवी ही ना बने, वह आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर ,इंजीनियर बने। उनके एक हाथ में कुरान हो और एक हाथ में लैपटॉप हो। बेहतर शिक्षा के लिए वे मदरसों के सर्वे करा रहे हैं।

PunjabKesariमाननीय मोदी जी की इच्छा के अनुरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस काम को करके पीएम मोदी के सपने को पूरा करने का काम कर रहे हैं, इसलिए बेहतर शिक्षा के लिए हमने मदरसों का सर्वे करवाया है। उन्होंने कहा जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह वो लोग हैं जो गरीब मुसलमानों के बच्चों को कॉन्वेंट में अपने बच्चों को पढ़ाते हैं, स्वयं कान्वेंट में पड़े हैं ,वह नहीं चाहते गरीब मुसलमान के बच्चे आईएएस, आईपीएस, इंजीनियर, डॉक्टर बने। वह चाहते हैं कि मदरसों में मौलवी बनकर उनकी भावनाओं के अनुरूप काम करें, उनके अनुसार वोट देने का काम करें। इसीलिए वह घबरा रहे हैं के मुसलमान जान रहा है के उनके लिए अच्छा कौन है बुरा कौन है। वह एब अच्छाई की ओर दौड़ रहे हैं माननीय मोदी जी की ओर मुसलमान दौड़ रहे हैं, इसीलिए उन्होंने कहा था सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, सबको एक साथ में आगे बढ़ाना है।

PunjabKesariवहीं माडिया के बिना मान्यता प्राप्त मदरसों को सरकार क्या मान्यता देगी के सवाल पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा देखिए हमने अब सर्वे बढ़ा दिया है। 15 नवंबर तक और लगभग 6,500 मदरसे ऐसे निकले हैं, जिनका पंजीकरण नहीं है। इन मदरसों को हम पंजीकरण कराकर कौशल विकास से जोड़ेंगे या जहां जैसी आवश्यकता है उसको करने का काम करेंगे। इसके अलावा जो रजिस्टर्ड मदरसे हैं उसमें हम गवर्नमेंट की तरफ कौशल विकास इत्यादि योजनाओं को जोड़कर बच्चों को आदर्श नागरिक बनाएंगे उनको मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे।

PunjabKesariबता दें कि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह राज्य मंत्री गुलाबो देवी और राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार रामपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मंत्रियों ने पहले पटवाई के मदारपुर गांव का निरीक्षण किया, जहां रामगंगा और कोसी नदी से सटे गांवों में नदी में पानी बढ़ने के कारण कटान हुआ है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा तेजी से प्रभावित क्षेत्रों में कटान से रोकथाम के लिए नहर विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। जिसके बाद मंत्रियों ने रामपुर के विकास भवन सभागार में प्रेस वार्ता की और प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही मरम्मत और मुआवजा की जानकारी दी। जिसके बाद मदरसे के सर्वे पर पूछे गए सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने सरकार की मंशा बताते हुए मुसलमान बच्चों के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप देने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static